घाटशिला, जुलाई 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में जुलाई माह के 10 दिनों में 195 एमएम बारिश हुई है। वहीं बारिश का होना जारी है। बारिश का आलम यह है कि पानी से खेत और धान के बिचड़े डूबे हुए हैं। कई इलाके में पानी में डूबे होने से धान के बिचड़े नष्ट भी हो रहे हैं। इससे किसान चिंतित हैं। भारी बारिश के कारण धान की रोपनी ने रफ्तार नहीं पकड़ा है। प्रखंड क्षेत्र में कई इलाकों में धान की रोपनी शुरू हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में अभी तक एक से दो प्रतिशत रोपनी हुई है। इस प्रखंड क्षेत्र में मार्च में 25.4 एमएम, अप्रैल में 99, मई में 164. 4, जून में 562 एमएम बारिश प्रखंड कृषि विभाग में रिकॉर्ड की गई थी। इधर, जुलाई महीना के 10 दिनों में 195 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश होने का दौर अभी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...