घाटशिला, जून 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में आगामी 29 जून रविवार को अच्छी वर्षा और खुशहाली के लिए 10 मौजा के ग्रामीण जामीरा पहाड़ की पूजा करेंगे। इस पहाड़ की पूजा करने की वर्षों पुरानी परंपरा है। पूजा की तैयारियों में ग्रामीण जुटे हुए हैं। ग्रामीणों की मान्यता है कि जामीरा पहाड़ पूजा करने से अच्छी वर्षा होती है और क्षेत्र में खुशहाली आती है। पूजा के मौके पर न्यू यंग ब्वॉयज क्लब के तत्वावधान में 30 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष राजू हांसदा, कोषाध्यक्ष अजय पातर, सचिव जयराम मरांडी, सह सचिव रवींद्र मांडी ने बताया कि यह पूजा क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। पुजारी सह जामीरा ग्राम प्रधान पिथो मुर्मू परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना करेंगे। पिथो मुर्मू ने बताया कि पूजा की ...