घाटशिला, जून 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत अंतर्गत जामडोल से स्टार्क पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बह गई है। इसके कारण इस सड़क पर आवागमन ठप हो गया है। पेपर मिल में भी वाहनों का परिचालन ठप है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क से कई गांव के ग्रामीण भी आना-जाना करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के अगल-बगल खेत है। भारी बारिश के कारण खेत पानी से भर गए और पानी के तेज बहाव से पुलिया बह गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...