घाटशिला, जुलाई 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत में सिंदूरगौरी और नीमडीहा गांव के बीच नाला पर पिछले साल ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनायी गयी बांस और लकड़ी की पुलिया जर्जर हो गई है। बरसात के मौसम में अपनी जान जोखिम में डाल कर इस जर्जर पुलिया को ग्रामीण पार करते हैं। नीमडीहा के छोटे-छोटे बच्चे भी इसी पुलिया को पार कर सिंदूरगौरी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आते हैं। बरसात के मौसम में नाला में पानी का बहाव तेज होने के कारण यह जर्जर पुलिया ध्वस्त हो सकती है। ग्रामीण उक्त नाला पर एक पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। मगर इसके लिए कोई पहल नहीं हो रही है। नाला में पानी के बहाव से किसानों के खेतों के मिट्टी में कट रही है। विदित हो कि पिछले साल भारी बारिश के दौरान उक्त स्थल पर नाला पर बना कल्वर्ट बह गया था। कई दिनों तक उक्त सड़क प...