घाटशिला, जुलाई 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर- कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बीहड़ गांव पोचापानी के ग्रामीण जर्जर सड़क का दंश झेलने को अभिशप्त हैं। पंचायत मुख्यालय से इस गांव तक जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है। सबसे की सबसे बदहाल स्थिति मधुपुर के पास उदयडांगा चौक से पोचापानी तक जाने वाली करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है।इस सड़क का निर्माण लगभग 15 साल पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था। मगर आज इस स्थिति यह है कि पूरी सड़क पर पत्थर और गड्ढे उभर आए हैं। इस गांव को जोड़ने वाली यह इकलौती सड़क है। सड़क के जर्जर होने से विद्यार्थियों को साइकिल से विद्यालय आने में भारी परेशानी होती है। वहीं बीमारों और गर्भवती माताओं को अस्पताल लाने में भी परेशानी होती है। ग्रामीणों को इसी सड़...