घाटशिला, अप्रैल 14 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में विगत रात्रि बाबा महादेव सार्वजनिन पूजा मंडल में धूमधाम से पूजा आयोजित हुई। शाम को पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने मंदिर में दीप जलाया और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर रात्रि में छऊ नृत्य समेत अन्य नृत्य का आयोजन किया गया। बाबा सर्वेश्वर छऊ नृत्य पार्टी जमुआ और पश्चिम बंगाल के बांसपहाड़ी छऊ नृत्य दल द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अनुष्ठान को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम मुंडा, सचिव मदन मुंडा, कोषाध्यक्ष सुनाराम मंडा, कुशराम मुंडा समेत अन्य सदस्य जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...