घाटशिला, मई 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत बाबरीबासा गांव के 24 वर्षीय युवक बढ़ई मुर्मू पर गुरुवार की सुबह जंगल में शौच करने के दौरान एक हाथी ने हमला कर दिया। हमले में युवक को हल्की चोट आई है। इस हमले से युवक बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी । सूचना पाकर वन विभाग के वनरक्षी विप्लव कुमार, मुकेश गोराई, अनूप बेरा पहुंचे और इलाज के लिए उसे चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। यहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बढ़ई मुर्मू अपने घर के पास स्थित जंगल में शौच कर रहा था। इसी दौरान एक हाथी ने उसे खदेड़ा। भागने के दौरान बढ़ई मुर्मू का पैर एक कटे हुए पेड़ के ठूंठ से टकरा गया और वह गिर पड़ा। इसके बाद हाथी ने उसे अपने पैर से दबाया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद हाथी ...