घाटशिला, जनवरी 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव में गुरुवार की की भोर में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार भोर के करीब चार बजे जंगल से निकल कर एक हाथी गांव‌ में दाखिल हुआ और भारी नुकसान पहुंचाया।हाथी ने सबसे पहले गांव की जयंती नायक के घर को अपना निशाना बनाया। हाथी के हमले में महिला का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भारी क्षति हुई है। घर तोड़ने के बाद हाथी ने धान की तलाश में रूपुषकुंडी लैंपस की ओर रुख किया और वहां लगे शटर को भी तोड़ डाला।ग्रामीणों के बीच इस घटना से दहशत का माहौल है। गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथी सांपधरा साल जंगल की ओर चला गया है और वहीं डेरा जमाए हुए है। वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और ग्रामीणों क...