घाटशिला, जून 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित एफसीआई गोदाम से चावल खाने के लिए विगत रात्रि एक जंगली ने उत्पात मचाया। हाथी ने रात्रि करीब 12 बजे गोदाम के मुख्य गेट को तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया। हाथी ने तीन नंबर गोदाम के 3ए ब्लॉक के शटर को तोड़ दिया। हाथी गोदाम में करीब एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा। उसके बाद हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र की ओर निकल गया। विदित हो कि इससे पहले कई बार जंगली हाथी एफसीआई गोदाम में घुसकर उत्पात मचा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...