घाटशिला, जुलाई 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में 11वीं क्लास की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर छात्रा को पत्थर से जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी तिलाबनी गांव निवासी आदित्य नायक को पुलिस ने विगत रात गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा पर पत्थर से हमला कर घायल करने में प्रयुक्त खून लगे पत्थर को भी पुलिस ने घटनास्थल से जब्त कर लिया है। इस संबंध में छात्रा के भाई द्वारा थाना में नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विगत सोमवार को छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ विद्यालय से घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने छात्रा पर एक पत्थर से जानलेवा हमला किया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल ...