घाटशिला, अप्रैल 12 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार में वार्ड नंबर 10 स्थित एक शिक्षण संस्थान से पढ़ कर अपने घर लौट रही एक छात्रा को पकड़ने के लिए खदेड़ रहे नशे में धुत एक युवक को शनिवार की दोपहर एफसीआई गोदाम के पास ग्रामीणों ने धर दबोचा। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ पहुंचे और कब्जे में ले लिया।आरोपी युवक पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान स्थित मीरापाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने सीएचसी में उसका मेडिकल कराया। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। आरोपी युवक नरेश बासकी ने बताया कि वह चाकुलिया में रेलवे में मजदूरी का काम करता है।जानकारी के मुताबिक छात्रा पढ़ाई कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान नरेश बासकी ने उसका पीछा करना शुरू किया। कुछ देर बाद वह छात्रा को खदेड़ने लगा। छात्रा शोर...