घाटशिला, जून 21 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चिंयाबांधी गांव में विगत रात्रि करीब 2 बजे जंगल से निकलकर दो जंगली हाथी आ पहुंचे। हाथियों ने लूसा राम महतो के घर को आंशिक रूप से तोड़ दिया। हाथियों ने घर के टाली को भी तोड़ दिया। इससे लूसा राम महतो को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पाकर शनिवार की सुबह वनरक्षी अनूप बेरा पहुंचे और मुआवजा फॉर्म उपलब्ध कराया। विदित हो कि पिछले कई दिनों से हाथियों ने प्रखंड क्षेत्र में उपद्रव मचा रखा है। जंगल से निकलकर हाथी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...