घाटशिला, सितम्बर 13 -- चाकुलिया: चाकुलिया-बुड़ामारा के बीच रेल लाइन बनाने को लेकर चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड के जमुआ पंचायक के मुढ़ाल गांव में ग्राम प्रधान हरिदास हांसदा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें अंचल कार्यालय की ओर से अंचल निरीक्षक और रेलवे के कनीय अभियंता तथा ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों से कहा गया कि संभावित रेल परियोजना को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसे लेकर जमीन चिन्हित कर लिया गया है। इस पर ग्रामीणों ने पूछा कि किस दर पर जमीन के मुआवजे का भुगतान किया जाएगा? ग्रामीणों ने कहा कि मुंढाल गांव चाकुलिया स्टेशन से 11 किलोमीटर दूर है इसलिए मुंढाल गांव में रेलवे स्टेशन बनाने की आवश्यकता है। इस बैठक में विनय कृ...