घाटशिला, जुलाई 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रसोईया की काम कर रही माता समिति की सदस्यों ने शनिवार को माता समिति रसोईया संघ प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव गोविंद गोप के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पहुंच कर विधायक समीर मोहंती को मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि वे सभी प्रखंड की विभिन्न विद्यालयों में विगत 20 वर्षों से रसोईया का काम करती आ रही हैं। परंतु उन्हें समय पर मानदेय भी नहीं मिलता है और ना ही परिवार चलाने लायक मानदेय की व्यवस्था हो पाती है। ऐसे में उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है।माता समिति की महिलाओं ने विधायक से मांग की है कि उन्हें परिवार चलाने योग्य मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाए,सभी रसोईयों को मइयां सम्मान योजना का लाभ अविलंब दिया जाए, स्वास्थ्य विमा क...