घाटशिला, मई 26 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत में चितालडांगा के पास चढ़ईडुबा नाला पर पुल निर्माण का शिलान्यास के बावजूद पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय ग्रामीण पुल निर्माण शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कालियाम पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम और ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर 28 वर्ष पूर्व निर्मित पुल जर्जर हो गया है। रेलिंग विहीन जर्जर पुल ग्रामीणों के लिए बरसात में परेशानियों का कारण बन जाता है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जर्जर पुल पर गड्ढे हो गए हैं। बरसात होने पर इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है। यह पुल कालियाम पंचायत को सोनाहातू पंचायत को जोड़ता है। बरसात में पुलिया के ऊपर से खाल का पानी बहने लगता है। तब इस सड़क पर आवागमन ठप हो जाता है। यहां पर ग्रामीण कार्य विकास विभाग के तहत पिछले साल पुल निर्माण क...