घाटशिला, दिसम्बर 7 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातू पंचायत के आंधारिया गांव के पुरनाबस्ती टोला के पास चढ़ईडुबा नाला पर 1995 में निर्मित चेकडैम के ध्वस्त हो जाने से सैकड़ों किसान खेती करने से वंचित हो गए हैं। इस चेकडैम के पास जमे पानी से किसान गरमा धान की खेती तो करते ही थे, सब्जियों की खेती कर आर्थिक रूप से लाभान्वित होते थे। इस साल जून माह में हुई भारी बारिश के कारण चेकडैम ध्वस्त हो गया। किसानों के पास सिंचाई की अन्य कोई सुविधा नहीं है। लिहाजा इस साल किसान सब्जी की खेती करने से वंचित हैं।उल्लेखनीय हो कि इस चेकडैम का निर्माण 1995 में हुआ था। यह चेकडैम ‌कई गांवों के किसानों के लिए वरदान था। इस चेकडैम के पानी से आंधारिया, पुरनाडीह टोला और कालियाम पंचायत के कालियाम तथा हाथीबारी गांव के किसान सिंचाई कर किसान सालों पर फसल उपजाते थ...