घाटशिला, मई 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर रविवार को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा और प्रमुख धनंजय करूणामय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा लगातार हेमंत सरकार के खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा हैं। भाजपा नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं कि राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी और घुसपैठियों को राज्य में संरक्षण दिया जा रहा है। यह सरासर गलत है। नेताओं ने कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सरकार के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच की गई और इस मामले में संलिप्त कर्मचारी और कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। नेताओं ने कहा कि गिरफ्तार हुए लोग कौन हैं और किस दल के हैं, की भी भाजपा...