घाटशिला, मई 26 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित चाकुलिया - धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के किनारे एक स्क्रैप टॉल एक बड़ी आबादी के लिए परेशानियों कारण बना है। बिरसा चौक और रंकिणी मंदिर के बीच सड़क के किनारे घनी आबादी के बीच स्थित इस स्क्रैप टॉल में अक्सर बड़ी संख्या में पुराने टायर जलाए जाते हैं। इसके अलावा कॉपर और एल्यूमीनियम निकालने के लिए तार भी जलाए जाते हैं। इसके कारण यह इलाका धुआं और दुर्गंध से भर जाता है। स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती है। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। नगर पंचायत प्रशासन तमाशा देख रहा है। जानकारी के मुताबिक इस स्क्रैप टॉल के संचालक द्वारा बड़ी संख्या में वाहनों के पुराने टायर खरीदे जाते हैं। इन टायरों से लोहे के तार निकालने के लिए टायरों को जलाया जाता है। टायर जलने के द...