घाटशिला, दिसम्बर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया में आगामी 24 दिसंबर 2025 को ग्राम सभा स्थापना दिवस समारोह आयोजन करने निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में चाकुलिया प्रखंड की पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ ने जिला अध्यक्ष अरूण बारिक की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में निर्णय लिया है। अरूण बारिक ने बताया कि समारोह पेसा एक्ट के तहत संचालित पारंपरिक ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों द्वारा आयोजित की जा रही है, जो पूर्वाह्न 11:00 बजे से चाकुलिया में किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम सभा से जुड़े ग्राम सभा सदस्य (ग्रामीण), पंचायत जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित होंगे। इस समारोह में झारखंड राज्य के सभी अनुसूचित क्षेत्र के जिलों के ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए 17 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है। समिति में गोप बन्धु म...