घाटशिला, मार्च 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया स्थित शिल्पी महल के पास पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के कार्यालय में रविवार को अध्यक्ष अरुण बारिक की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों ने विधायक समीर मोहंती को विधानसभा में ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मुद्दा उठाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। ग्राम प्रधानों ने बैठक में सम्मान राशि की बढ़ोत्तरी एवं ससमय भुगतान कैसे हो, के लिए चर्चा की। इसके अलावा सभी सदस्यों का वार्षिक नवीकरण करने, दिवंगत ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर उसके उत्तराधिकारी पुत्र को जल्द चयन करने, पंचायत स्तर में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने हक-अधिकार के साथ-साथ कर्त्तव्य को भी समझें। गा...