घाटशिला, अगस्त 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इससे इंसान और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष तेज हो गया है। बीते शुक्रवार की रात करीब एक बजे कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा गांव में तीन जंगली हाथियों ने घुसकर भारी उत्पात मचाया।ग्रामीणों के अनुसार इन हाथियों ने सबसे पहले जीतेन दास के घर को निशाना बनाया। उन्होंने घर में रखे दो बोरा मुड़ी और एक बोरा चावल खाकर और छींटकर बर्बाद कर दिया। जीतेन दास के घर से निकलने के बाद तीनों हाथी गांव के ही दीपक दास के बागान में घुस गए। वहां उन्होंने केले के पेड़ों को तोड़ कर और खाकर काफी नुकसान पहुंचाया।हाथियों के इस उत्पात से गांव में दहशत फैल गया। डर के मारे कई ग्रामीण अपने घरों की छतों पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने काफी मुश्किल से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। शनिवार की सुबह सूचन...