घाटशिला, मई 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों और इंसानों में द्वंद बढ़ रहा है। प्रखंड के कालियाम पंचायत अंतर्गत गोहालडांगरा गांव में विगत रात्रि जंगल से निकल कर तीन हाथी घुस आए और रात भर उत्पात मचाया। हाथियों ने जीतेन दास के घर के ग्रिल को तोड़ दिया और घर में रखे दो बोरा चावल, दो बोरा गेहूं , 50 किलो साबू दाना और 50 किलो मैदा को खाकर और छींटकर बर्बाद कर दिया। जीतेन दास के घर उत्पात मचाने के बाद तीनों हाथी गांव के ही दीपक दास के केला और आम के बागान में घुस आए। हाथियों ने बागान में लगे केला के पेड़ों को तोड़ कर और खाकर बर्बाद कर दिया। दीपक दास ने बताया कि हाथी जंगल से निकल कर गांव में घुस आए और उत्पात मचाने लगे। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व भी हाथियों ने उनके केला के पेड़ों को तोड़ द...