घाटशिला, अप्रैल 11 -- चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालियाम पंचायत में विगत रात्रि आंधी और वर्षा के दौरान गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से सबरसेबल के पंप, कालाझरिया प्राथमिक विद्यालय से तार और कालाझरिया क्लब घर के पास स्थापित जल मीनार के तार की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से चोरों ने पाइप उखाड़ कर समरसेबल की चोरी कर ली। तार और बोर्ड को भी चोरों ने चुरा लिया। इससे इस विद्यालय में 400 विद्यार्थियों के लिए पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। कालाझरिया प्राथमिक विद्यालय से समरसेबल के तार की चोरी कर ली। वहीं क्लब घर के पास मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत स्थापित जलमीनार के तार की चोरी कर ली। जलमीनार पर लगे तड़ित चालक को भी चोरों ने खोल लिया। परंतु उसे ले जाने में असफल रहे। गोहालडांगरा ...