घाटशिला, जुलाई 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 के भवन के सामने पिछले दिनों हुई भारी बारिश से जल का जमाव हो गया है। बारिश थमने के बाद भी भवन के सामने घुटने तक पानी जमा है। भवन के सामने तालाब का नजारा है। इसके कारण केंद्र में बच्चों को परेशानी हो रही है। सहायिका टुनटनी सबर को बच्चों को गोद में उठाकर केंद्र भवन में लाना पड़ रहा है। यह आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास है। दक्षिण दिशा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार है। वहीं पूर्व दिशा में जंगल है। वन विभाग द्वारा बनाए गए ट्रेंच के टूट जाने से जंगल का पानी आंगनबाड़ी केंद्र के सामने आता है। भवन के उत्तर दिशा में झाड़ियां हैं। जल निकासी का रास्ता नहीं है। इस भवन के सामने जल जमाव के कारण तालाब बन गया है। जल जमाव को...