घाटशिला, मई 21 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के गोदराशोल गांव में स्थापित जल मीनार और चापाकल पिछले एक साल से खराब है। इससे गर्मी के इस मौसम में यहां पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीण 700 मीटर दूर स्थित जलमीनार से पेयजल लाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जल मीनार की मरम्मत नहीं हो रही है। गांव के कृष्णा नायक, युधिष्ठिर नायक और बनमाली नायक ने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। 700 मीटर दूर स्थित जल मीनार से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। नहाने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है। महिलाओं को बड़ी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलमीनार और चापाकल की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...