घाटशिला, जनवरी 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय 20 वें नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के आठवें दिन गुरुवार को मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत के नगर प्रशासक चंदन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच बालीबांध और गोहालडांगरा के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच को गोहालडांगरा की टीम ने आठ पॉइंट से जीत लिया। मैच में रेफरी के रूप में देवरंजन सेनापति और बलराम हेंब्रम ने अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 11 और बालिका वर्ग की छह टीमों ने भाग लिया है। मौके पर संचालन समिति के अध्यक्ष गौतम दास, नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, मनिंद्र नाथ पालित, प्रिय गोपाल मंडल, मोहन म...