घाटशिला, जुलाई 26 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड स्थित बड्डीकानपुर - कालापाथर पंचायत के कालाझोर गांव निवासी रिशा मांडी (60) नमक किस को शनिवार की सुबह को एक रसल वाइपर (सियाल चांदा) सांप ने डंस लिया। वे खेत में कम कर रहे थे। इसी दौरान घास में छिपे रसल वाइपर नामक जहरीले सांप ने उनके बाए हाथ की अंगली में डंस लिया। परिजनों ने इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया है। यहां डॉ संपा मन्ना घोष ने उनका इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...