घाटशिला, मई 17 -- चाकुलिया: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठियों की नजर अब कोल्हान पर है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बंग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में अपना नाम जोड़वाने में सफल हो रहे हैं। चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी एवं मालकुंडी पंचायतों में एकन भी मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता। परंतु वहां से सैकड़ों की संख्या में मुसलमानों का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निर्गत हुआ। वहीं गुड़ाबांदा प्रखंड के बालीजुड़ी पंचायत,घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी तथा चाकुलिया प्रखंड के बेंद, भादकुंडा, कालियाम सहित अनेक पंचायतों में मुस्लिम महिलायें फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ले रही हैं। जबकि इन पंचायतों में कोई मुस्लिम परिवार निवास नहीं करता है...