घाटशिला, जून 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार में वार्ड नंबर 11 स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी गौशाला में बुधवार को घुसे छह जंगली हाथी जमकर उपद्रव मचा रहे हैं। उक्त हाथी गौशाला के मवेशियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। हाथियों के डर से गौशाला प्रबंधन ने आज कटहल के पेड़ों से कटहल के फल तुड़वा लिए। गौशाला प्रबंधन के मुताबिक छह जंगली हाथी गौशाला में उत्पात मचा रहे हैं। हाथी आम के पेड़ों को तोड़ रहे हैं। मवेशियों के लिए उपजाए गये चारा को भी नष्ट कर रहे हैं। वहीं गौशाला परिसर में घास चर रहे मवेशियों को भी मारने के लिए खदेड़ रहे हैं। वन विभाग ने इन हाथियों को नहीं खदेड़ा तो गौशाला में हाथी मवेशियों की जान भी ले सकते हैं। ज्ञात हो कि पिछले दो-तीन साल के दौरान जंगली हाथियों ने गौशाला प्रबंधन को लाखों का नुकसान पहुंचा है। ह...