घाटशिला, मई 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में विगत एक महीने से जंगली हाथियों का उपद्रव जारी है। इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाथी फलों से लदे आम के पेड़ों को तोड़ रहे हैं। हाथी आम खाकर और रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं।शुक्रवार को भी 11 जंगली हाथी गौशाला परिसर में उपद्रव मचा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह आठ जंगली हाथी पास के जंगलों से निकाल कर गौशाला परिसर में घुस गये। इनमें एक शिशु हाथी भी है। जबकि पूर्व से ही तीन जंगली हाथी गौशाला परिसर में डेरा डाले हुए हैं। इसके कारण गौशाला के कर्मचारियों में दहशत है। गौशाला कर्मी सागर धल ने बताया कि हाथियों ने आम के बागान को नष्ट कर दिया है। विगत एक महीने से जंगली हाथी गौशाला परिसर में डेरा डाले हुए है। वन विभाग की क्विक रिस्प...