घाटशिला, सितम्बर 24 -- चाकुलिया : दुर्गा पूजा के अवसर पर चाकुलिया केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में इस साल एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। सनातनी युवा मंच की ओर से प्रथम वर्ष एक भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो कोयंबटूर के प्रसिद्ध आदियोगी महादेव की प्रतिमा से प्रेरित है।यह पंडाल 35 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा होगा। पंडाल के भीतर, माता दुर्गा की 9 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही भगवान गणेश, कार्तिकेय, माता महालक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमाएं भी होंगी। इस पंडाल की सबसे खास बात यह है कि यहां भगवान महादेव ध्यान की मुद्रा में दिखाई देंगे जिनके शीश पर अर्धचंद्र होगा। उनके सामने नंदी महाराज और गले में सर्प भी नजर आएंगे, जिससे यह पूरा दृश्य कोयंबटूर के आदियोगी महादेव की प्रतिकृति जैसा लगेगा।इस पंडाल के निर्माण के लिए...