घाटशिला, अप्रैल 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत एनएच 18 से सटे केरूकोचा हाट परिसर में रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस पानी के जमाव से सड़क के किनारे स्थित गड्ढा तालाब का रूप ले चुका है। इसमें कचरा बजबजा रहा है और दुर्गंध फैल रही है। मच्छरों का प्रकोप होने की भी संभावना है।जानकारी हो कि ‌हाट परिसर में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। हाट परिसर में स्थापित एक सोलर आधारित जल मीनार भी बंद है। हालांकि कुछ दिनों पूर्व हाट परिसर में एक चापाकल स्थापित किया गया है। लगभग आठ साल पूर्व बने सुलभ शौचालय में स्थापित समरसेबल से एक पाइप सड़क के पार ले जायी गयी है। यह पाइप सड़क के किनारे गड्ढे में है और एक लकड़ी के सहारे टिकी है।‌ इस पाइप से हमेशा पानी गिरते रहता है। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण इसी पाइ...