घाटशिला, जनवरी 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत केरूकोचा उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति के सहयोग से केरूकोचा रक्तदान आयोजन समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले मो मुस्ताक अहमद ने रक्तदान किया। पंचायत की मुखिया फुलमनी मांडी ने भी रक्तदान किया।समाचार लिखे जाने तक 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था।रक्तदान करने वालों को कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुजीत घोष समेत अन्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...