घाटशिला, जुलाई 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के केरूकोचा फुटबॉल मैदान में रविवार को पीटीआरएनएमएम क्लब केरूकोचा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया फूलमनी मांडी उपस्थित हुईं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया। उद्घाटन मैच एमडीवीपी मुटूरनखाम और बामनडीह फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से हुआ। उद्घाटन मैच को बामनडीह फुटबॉल क्लब ने एक गोल से जीत लिया। क्लब के अध्यक्ष डमन चंद्र मांडी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को 20000 रुपए और ट्रॉफी उपविजेता टीम को 15000 रुपए और ट्रॉफी तथा तीसरी और चौथी टीम को 8000 रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क...