घाटशिला, जून 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय केरुकोचा में शनिवार को शिक्षक और अभिभावकों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चांदराय सोरेन ने की।बैठक के दौरान विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं एवं पठन-पाठन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यालय समिति ने विधायक समीर कुमार मोहंती के समक्ष कुछ मांगें रखी। जिसमें प्लस टू स्तर पर विषय वार शिक्षकों की मांग, एक ऑडिटोरियम सहित विभिन मांगें शामिल रहीं। माध्यमिक दसवीं के वैसे दस विद्यार्थियों को जो 80% से ज्यादा अंक लाए, उन्हें विधायक समीर कुमार मोहंती के हाथों उपहार, प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के ...