घाटशिला, जुलाई 8 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल मैदान में गैलरी के नीचे बनाये गये शौचालय का वॉटर टैंक बच्चों के लिए खिलौना बन गया है। वॉटर टैंक गैलरी के ऊपर से जमीन पर गिर गया है और बच्चे उससे खेल रहे हैं। ज्ञात हो कि नगर पंचायत प्रशासन के तहत इस मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 50 लाख की लागत से हुआ था। इसी कार्य के तहत मैदान में निर्मित गैलरी के नीचे शौचालय का निर्माण कराया गया था। गैलरी के ऊपर शौचालय में पानी के लिए प्लास्टिक का वॉटर टैंक स्थापित किया गया था। शौचालय तो कभी चालू नहीं हुआ। अलबत्ता गैलरी के ऊपर से वॉटर टैंक भी जमीन पर गिर पड़ा। इस वॉटर टैंक से बच्चे खेल रहे हैं। विगत सोमवार की शाम को इस वॉटर टैंक से गैलरी के पास बच्चे खेल रहे थे। मंगलवार की सुबह यह वॉटर टैंक...