घाटशिला, जून 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत स्थित हरिनिया गांव के संथाल बहुल कुचाशोल टोला के ग्रामीणों के लिए बरसात में टोला तक जाने वाले कच्ची सड़क परेशानियों का कारण बन जाती है। मालूम हो कि इस टोला तक खेतों के बीच से गुजरने वाली सड़क का निर्माण आज तक नहीं हुआ है। दो साल पूर्व यहां के ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क पर मिट्टी और मोरम डाल कर काम चलाउ सड़क का निर्माण किया था। परंतु और सड़क अब अब टूटने लगी है। टोला में रहने वाले 15 परिवारों के लिए बरसात में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। बच्चों को स्कूल आने और मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाएगा। यहां के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण करवाने की कई बार गुहार लगायी। परंतु आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। टोला निवासी चंदू हांसदा ने कहा कि उक्त सड़क का निर्मा...