घाटशिला, जून 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बडीकानपुर - कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे कीचड़ में सड़क पर गिरते पड़ते विद्यालय जाते हैं। मधुपुर स्कूल के पास से उदयडांगा टोला तक की जर्जर सड़क भारी बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क पर स्थित गड्ढे पानी से भर गए हैं। यह सड़क बच्चों के लिए परेशानियों की सबब बनी है। वहीं विद्यालय भवन से सटे तालाब के किनारे सड़क के दलदल बन जाने से स्कूल आने में परेशानी हो रही है। भारी बारिश के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को अभिभावक गोद में उठाकर सड़क पार कराते हैं। विद्यार्थियों को साइकिल पार करने में भी परेशानी होती है। विद्यार्थियों को साइकिल से गिर जाने का डर बना रहता है। वैसे तो मधुपुर से उदयडांगा टोला तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क ही बदहल ...