घाटशिला, अप्रैल 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में आगामी 23 अप्रैल को बिहार - उत्तर प्रदेश जागरण मंच के तत्वावधान में 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी मंच के सचिव दिनेश सिंह और मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह ने दी है। इस अवसर पर वीर बाबू कुंवर सिंह के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया जाएगा। इस अवसर पर मंच द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और सुझाव लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...