घाटशिला, मार्च 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात विगत कई दिनों से जारी है। जंगली हाथी भोजन की तलाश में घरों को तोड़कर धान का रहे हैं। खेतों में खड़ी सब्जी और गरमा धान के पौधों को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं। हाथी केला के पेड़ों को भी तोड़ रहे हैं। विगत रात तीन जंगली हाथियों ने जामबनी गांव के पास खेतों में गरमा धान के पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया। एक हाथी ने पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम, किसान जगन्नाथ हेंब्रम और राजेश हेंब्रम के खेतों में गरमा धान के पौंधों को खाकर और पैरों से रौंद कर बर्बाद किया। ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत क्षेत्र में तीन हाथी पिछले कई दिनों से भारी उत्पात मचा रहे हैं। उक्त हाथी किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिन भर उक्त हाथी पास के जंगल में रहते हैं। श...