घाटशिला, मई 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से विधायक और मुखिया द्वारा अनुशंसित चापाकल गाड़ने के लिए बोरिंग का काम धीमी गति से हो रहा है। इसके कारण पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। मुखिया दासो हेंब्रम ने बताया कि विधायक समीर कुमार मोहंती द्वारा पांच और मेरे द्वारा पांच कुल 10 चापाकल स्थापित करने की अनुशंसा की गई थी। इनमें से सिर्फ भुरसानी और आखुआपाड़ा में चापाकल के लिए बोरिंग किया गया है। आखुआ पाड़ा में किया गया बोरिंग भी पाइप टूट जाने से असफल है। मुखिया ने कहा कि चापाकल स्थापित करने के लिए आठ माह पूर्व अनुशंसा की गई थी। परंतु आज तक चापाकल स्थापित करने के लिए बोरिंग का कार्य नहीं हुआ है। इसके कारण कई गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है। मुखिया ने कहा कि इस...