घाटशिला, जून 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत के कई गांवों में पिछली रात हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई रोड और रास्ते तथा पुल और पुलिया डूब गए हैं। कई गांवों में पानी भर गया है। कई घरों में पानी घुस गया है और भारी नुकसान हुआ है। कई घर धंस गए हैं। आखुआपाड़ा के दाखिन बेसरा और सालखान बेसरा के पीएम आवास में तीन फीट पानी जमा है। घर में धान, चावल समेत अन्य सामान बर्बाद हो गए हैं। सानडांगरी गांव के दो लोंगों के घर में पानी घुसा है। गोहालडांगरा काला झरिया के बीच में पुलिया के पास बना डायवर्सन डूब गया है। धाधिका में निर्माणाधीन पुलिया के पास बना डायवर्शन पर छह फूट पानी बह रहा है। इस मार्ग पर आवागमन ठप है। कालियाम के चढ़ईडुबा खाल पर बनी पुलिया के ऊपर भी पानी बह रहा है। कालियाम पंचायत से सोनाहातू पंचायत का संपर्क कट ग...