घाटशिला, नवम्बर 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत में शुक्रवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इधर, लोधाशोली और सरडीहा पंचायत में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। कालापाथर में विधायक समीर कुमार मोहंती ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना लोगों को घर-द्वार पर ही सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का सबसे प्रभावी मॉडल बन चुकी है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि कैंप में आए सभी लाभुकों को योजनाओं का लाभ सरलता और पारदर्शिता के साथ दिया जाए। ताकि किसी को इधर-उधर भटकना न पड़े। कार्यक्रम में सामाजिक स...