घाटशिला, जुलाई 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर गांव निवासी सींगो सोरेन नामक महिला के दाहिने पैर में गुरुवार की सुबह एक जहरीले सांप ने डंस लिया। मिली जानकारी के अनुसार सींगो सोरेन गुरुवार की सुबह अपने घर का दरवाजा खोल कर बाहर जा रही थी। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला एक जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर में डंस लिया। उसकी तबियत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लाया। जहां डॉ नरेश बास्के ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया है। चिकित्सक ने बताया कि महिला को पांच एंटीवेनम दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...