घाटशिला, जून 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में जाथा खाल से कालियाम तक सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। इस सड़क पर कालाझरिया के पुलिया का निर्माण हो रहा है। पुलिया का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। संवेदक द्वारा पुलिया के पास आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने लगा है। डायवर्सन की मिट्टी का भी कटाव हो रहा है। इसके कारण इस सड़क पर आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम ने कहा कि डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने के कारण इस सड़क पर आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर बारिश जारी रही तो इस सड़क पर आवागमन ठप हो जाएगा। मुखिया ने कहा कि संवेदक डायवर्सन को दुरुस्त कराये। ताकि आम लोगों को परेशान...