घाटशिला, नवम्बर 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में स्थित कालाझरिया गांव के प्रधान टोला में स्थापित सोलर जल मीनार विगत डेढ़ साल से खराब है। इसके कारण 18 से 20 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जल मीनार की मरम्मत के लिए कई बार सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गई है। पंचायत के उप मुखिया शिबू हेंब्रम ने बताया कि वर्ष 2024 में आंधी के दौरान जल मीनार का सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण जल मीनार से जलापूर्ति बंद हो गई थी। तब से लेकर आज तक जल मीनार की मरम्मत नहीं कराई गई है। इसके कारण इस टोला के ग्रामीण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल मीनार की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि कालाझरिया फुटबॉल मैदान के पास स्था...