घाटशिला, जुलाई 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत में पश्चिम बंगाल से सटे जयनगर के पास शनिवार को परंपरा के मुताबिक अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा धूमधाम से हुई। पूजा करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। यह पूजा 12 मौजा के ग्रामीणों द्वारा आयोजित होती है। पुजारी सहदेव नायक, गौरांग नायक, रविंद्र नायक ने पूजा अर्चना कराई। पहाड़ के नीचे मेला भी आयोजित हुआ। मेला में तरह-तरह की दुकानें सजी थीं। श्रद्धालुओं ने मेला का भी लुफ्त उठाया। पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी चौकस रहा। थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ नजर बनाए हुए थे। पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पहाड़ पूजा मेला कमे...