घाटशिला, जुलाई 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत अंतर्गत पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जयनगर के पास पांच जुलाई को कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा आयोजित होगी। 12 मौजा के ग्रामीण पूजा करेंगे और इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हजारों श्रद्धालुओं का जुटान होगा। ज्ञात हो कि परंपरा के मुताबिक यह पूजा वर्षों से हर साल आषाढ़ महीना के तीसरे शनिवार को होती आ रही है। कमेटी के अध्यक्ष सह जयनगर के ग्राम प्रधान सोमाय मांडी ने बताया कि पहाड़ पूजा की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इस पहाड़ पूजा को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहेगा। विभिन्न चौक और चौराहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। कान्हाईश्वर पहाड़ के नीचे मेला भी आयोजित होगा। मेला पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। विधायक समीर कुमार मोहंती भी कान्हाईश्वर पहाड़ पर पूजा करने जाएंगे। पहाड़ पू...