घाटशिला, नवम्बर 19 -- चाकुलिया: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा के साथ उनकी जयंती मनाई। उनके दूरदर्शी नेतृत्व, अदम्य साहस और राष्ट्र-निर्माण में अतुलनीय योगदान को हृदय से स्मरण किया।कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की कर्मनिष्ठा और प्रतिबद्धता को याद किया जो आज भी करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करती है।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा,नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,टिंटटू शर्मा,अंकित मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...