घाटशिला, जुलाई 19 -- चाकुलिया: स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणामों में चाकुलिया नगर पंचायत ने झारखंड राज्य में तीसरा स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 484 वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को लेकर शनिवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, असिस्टेंट इंजीनियर वैधी शरण और स्वच्छता सुपरवाइजर असीम नाथ को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम नगर पंचायत टीम की मेहनत का नतीजा है। नगर प्रशासक चंदन कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की टीम आने वाले वर्ष के लिए पहले से बेहतर कार्य योजना बनाकर राष्ट्रीय रैंक में और ऊंचा स्थान प्राप्त करने की कोशिश करेगी।...